पटना। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आगामी 29 अगस्त को पटना जिला के वेटरन फुटबॉलरों ने एक प्रदर्शनी मैच खेल कर हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और यह भी दिखाया है कि हमारी उम्र भले ही 50 के पार है लेकिन हम सभी पूरी तरह से फिट हैं।
गांधी मैदान में खेले गए इस प्रदर्शनी मैच में ब्लू टीम रेड पर भारी पड़ी। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन और पटना जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मौके पर राज मिल्क के विद्याभूषण सिंह, खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार, फोटो जर्नलिस्ट आशीष गुप्ता, रेफरी मनोज कुमार को विशेष रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत व सम्मान भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व फुटबाल कोच नंदकिशोर प्रसाद ने किया। इस मौके पर फुटबॉलर संतोष कुमार, मजूमदार, नौशाद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।