रांची। लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में मंगलवार को खेले गए मैच में यूनाइट सीसी ने विल्स डायनामिक को 158 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइट की टीम ने 30 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 268 रन बनाए। मुद्दासर ने 62, अदनान ने 57, विकास ने 40 रन बनाए। रुस्तम ने 3 और आकाश ने 2 विकेट लिए।
जवाब मे विल्स की टीम 23.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। आकाश ने 44 रन की पारी खेली। अंशु ने 5 विकेट लिये।

अरुण क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आज लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत खेले गए एक मैच में अगोड़ा येलो को 7 विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अगोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। श्रेयांश ने 33 और मासूम ने 21 रनों का योगदान किया। श्रवण को तीन और विशाल और संजय को को दो -दो 2-2विकेट मिले। जवाब में अरुणोदय की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बना मैच कर जीत लिया। विनीत ने 44, राहुल ने 23 सौरभ छोरिया ने 17, सरवन ने 10 नाबाद रनों की पारी खेली। अविनाश और तन्य को एक-एक विकेट मिला।