गोपालगंज, 28 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली गोपालगंज जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान शुभम पांडेय को सौंपी गई है। सुजय शर्मा उपकप्तान होंगे। यह जानकारी गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरि ने दी।
टीम इस प्रकार है-
शुभम पांडेय (कप्तान), सुजय शर्मा (उपकप्तान), आशीष सोनी, अनिकेत श्रीवास्तव, अनुपम गुप्ता, आदित्य पांडेय, अमजद अली, आदित्य कुमार, विपुल यादव, दिव्य प्रकाश, दीपू, मोनू यादव, नितेश कुमार सिंह, प्रवीण किशोर, रितेश मिश्रा, राज पासवान, रिंकल तिवारी, रितिक कुमार, शाश्वत गिरि, विशाल यादव।
गोपालगंज की टीम वेस्टर्न जोन में खेलेगी जिसके मुकाबले वैशाली के जेपी सिन्हा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पश्चिमी चंपारण से होगा। दो अप्रैल को पूर्वी चंपारण से और तीन अप्रैल को सीवान से मैच होगा।