बेगूसराय। बेगूसराय जिला के मटिहानी क्रिकेट मैदान पर बेगूसराय जिला अंडर 19 लीग का दसंवा मुक़ाबला बेगूसराय नागर क्रिकेट क्लब और गढ़पुराक्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान पल्लव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बेगूसराय नागर क्रिकेट क्लब की तरफ से उमर ने 51 रन जबकि पल्लव ने 26 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाने में सफल रही। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से कोविद ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम अभिराज के 50 रन की मदद से 27 ओवर 129 रन ही बना सकी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से उमर ने 3 जबकि सोनू ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच उमर को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष श्री राजनयन जी द्वारा प्रदान किया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क रणवीर कन्हैया वीरेश जी आदि उपस्थित रहे।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने चौराही क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया ऋतिक ने झटके 3 विकेट बने मैन ऑफ़ द मैच
बेगूसराय जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर bdca अंडर 19 लीग का नांवा मुक़ाबला बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और चौराही क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के कप्तान सूरज गुप्ता ने टॉस जीत कर पहले बेल्लेबाजी करने का फैसला लिया बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिनव ने 30 रन जबकि सूरज ने 26 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम 39.2 ओवर मै 10 विकेट पर 176 रन बनाने मै सफल रही चौराही क्रिकेट क्लब की ओर से राजकुमार ने 3 विकेट अपने नाम किये
जबाब मै लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौराही क्रिकेट क्लब की टीम आशिकेश के 40 रन की मदद से 33.1 ओवर 141 रन ही बना सकी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋतिक ने 3 जबकि सूरज ने 2 विकेट लिये
मैन ऑफ़ द मैच ऋतिक को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष श्री राजनयन जी द्वारा प्रदान किया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क रणवीर कन्हैया वीरेश जी आदि उपस्थित रहे