मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को दो मैच खेले गए।
अंडर-16 वर्ग के मैच में रॉयल किंग्स इलेवन अगरवा ने चिरैया एकेडमी को 3-1 से पराजित किया। खेल के 30वें मिनट पर चिरैया एकेडमी के जर्सी नंबर 7 गौरव कुमार ने गोल कर 1-0 की बढ़त ली। खेल के 52वें, 54वें और 57वें मिनट पर नवयुवक क्लब के जर्सी नंबर 18 इरफान, जर्सी नंबर 17 यासीन, जर्सी नंबर 11 शकील ने एक-एक गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 34वें मिनट पर चिरया एकेडमी के अलामुद्दीन अंसारी को गलत खेलने के लिए रेफरी चंद्रिका काजी ने पीला कार्ड दिखाया। मैच के बेस्ट 22 रॉयल किंग्स एलेवन के जर्सी नंबर 18 मोहम्मद इरफान को चिरैया के टीम प्रभारी कृष्णा यादव ने दिया।
आज का दूसरा मैच सीनियर डिवीजन का नवयुवक क्लब मोतिहारी ने इलेवन स्टार लखौरा को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया। खेल के 29वें मिनट पर मोहम्मद दिलशाद ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। खेल के 40वें मिनट पर जर्सी नंबर 9 हामिद अरशद ने गोलकर 2-0 की बढ़त ली। खेल के 45वें मिनट पर जर्सी नंबर 14 सरोज हलदर ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
मध्यांतर के बाद खेल के 53वें मिनट पर जर्सी नंबर 6 मोहम्मद दिलशाद ने अपना दूसरा गोल और टीम का चौथा गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 57वें मिनट पर लखौरा के अनिमेष कुमार, जर्सी नंबर 14 को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया।
इस मैच के बेस्ट 22 नवयुवक क्लब के जर्सी नंबर 6 दिलशाद को स्पोर्ट्स क्लब के वरीय सदस्य ज्ञानेश्वर प्रसाद ने दिया ,अंडर-19 मे अनुज स्टूडेंट क्लब मेंहसी को अरेराज के नहीं आने के कारण वाक-ओवर मिला।
कल तीन मैच खेले जाएंगे पहला मुकाबला अंडर सिक्सटीन में स्पोर्ट्स क्लब बनाम एथलेटिक क्लब दूसरा मुकाबला अंडर-19 का चकिया एकेडमी बनाम स्पोर्ट्स क्लब जबकि तीसरा मुकाबला सीनियर डिवीजन का सिंह एथलेटिक क्लब, फुलवार बनाम एथलेटिक क्लब मोतिहारी के बीच खेला जाएगा।