जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की पुरूष क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए और खास तौर पर आयोजित ‘कल्चर कैंप’ में भाग नहीं ले सकेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सीएसए ने कुकुजा में 18 से 22 अगस्त तक टीम के शिविर से पहले 50 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के टेस्ट कराये थे। इसमें 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, दो खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं जिनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है। जो शिविर में भाग नहीं ले पा रहे वे ऑनलाइन इससे जुड़ेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को पृथकवास में भेज दिया गया है ।
दक्षिण अफ्रीका के दो क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, नाम रखा गया है गुप्त
54