पटना। नए साल के 10 जनवरी से गुवाहाटी (असम) में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने वाली बिहार कबड्डी टीम का प्रशिक्षण शिविर पिछले एक दिसंबर से चल रहा है। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
उन्होंने कहा कि बिहार को राष्ट्रीय सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के दोनों वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त करने के कारण खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य कबड्डी संघ अपने संसाधन से एनआईएस कबड्डी कोच भवेश कुमार और राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी खिलाड़ी रमेश कुमार यादव द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
श्री विजय के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
बालक वर्ग- अभिषेक यादव, अमन राज, अंकित राठी, आशुतोष कुमार, निशांत कुमार, प्रदीप मिश्रा, प्रिंस राज, रौशन कुमार, सौरभ कुमार, सुमित कुमार, उत्तम कुमार, विशाल मौर्या।
बालिका वर्ग- लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी, सुरूचि कुमारी, आरती कुमारी, कादम्बरी कुमारी, मोनी कुमारी, नंदी प्रिया, नंदिनी कुमारी, शीतल कुमारी, शिल्पी कुमारी, सुनिती कुमारी, श्वेता कुमारी।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android