पटना। राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड पर चलने वाले अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस ट्रेनर कुंदन सिंह की देखरेख में फिटनेस अभ्यास किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि खेल के साथ-साथ फिटनेस भी काफी जरूर है। फिट रहेंगे तब आप खेल में हिट कर सकते हैं।
ट्रेनर कुंदन सिंह को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये एकेडमी के डायरेक्टर डॉक्टर मुकेश सिंह और सहायक कोच एस के झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व रणजी प्लेयर पवन सिंह और पूर्व क्रिकेटर रंजीत राज उपस्थित थे।