पटना, 21 अगस्त। स्थानीय राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर चलने वाली वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों ने एकेडमी के संस्थापक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद को दो मिनट मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शपथ लिया कि इस एकेडमी की गरिमा को हमेशा कायम रखा जायेगा। गुरुवार को एकेडमी पहुंचे खिलाड़ी और प्रशिक्षक गमगीन थे। हो भी क्यों नहीं क्योंकि उनका गार्जियन उन्हें छोड़ कर इस दुनिया से चला गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार, समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह, राहुल जी समेत प्रशिक्षु मौजूद थे।
कोच संतोष कुमार ने कहा कि अधिकारी मदद मोहन प्रसाद हम सभी के मार्गदशक थे। हम सबों अपना अविभावक खो दिया। उन्होंने कहा कि उनका एकेडमी से लगाव अंतिम समय तक जारी रहा। वे हमेशा एकेडमी के बच्चों के बारे में पूछते रहते थे। वे बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए एकेडमी आ जाते थे और उन्हें टिप्स भी देते थे। संतोष कुमार ने कहा कि हम सभी उनके बताये रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। साथ ही इस एकेडमी के बच्चे उनके बताये रास्ते पर चल कर नाम रौशन करेंगे।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कोच और खेल पत्रकार अधिकारी मदन मोहन प्रसाद का बुधवार की अहले सुबह बीमारी के कारण निधन हो गया। अधिकारी एम एम प्रसाद इसी एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर सबा करीम, अमिकर दयाल, अविनाश कुमार, राम कुमार, आशीष सिन्हा जैसे कई खिलाड़ी आगे बढ़े और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर नाम रौशन किया।