सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में टाउन क्रिकेट क्लब ने कोशी स्मैशर्स को 7 विकेट से पराजित किया।
कोशी स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 28.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर बादल के 26 रन (32 बॉल),अंशु के 22 रन (42 बॉल),जशीम के 23 रन (25 बॉल) की सहायता से 122 रन बनाया।
टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से कैफ ने 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट,साहिल ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट,सानू ने 5 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में टाउन क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आनंद के 48 रन (30 बॉल),आफताब के 34 रन (40 बॉल),साहिल के नाबाद 10 रन (07 बॉल) की सहायता से 125 रन बनाया।
कोशी स्मैशर्स की ओर से प्रशांत ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट,बादल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के निर्णायक विश्वनाथ कुमार एवं दीपक तथा स्कोरर पुस्कर थे।
आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं दिनेश कुमार सिंह पिंटू,पंकज कुमार ठाकुर,अशोक मिश्रा, शैलेश कुमार झा,मनोरंजन कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार,असफहान खान,नसीम आलम इत्यादि थे।मैच के सफल संचालन में शारिक,अनंत मिश्रा, मनीष, कुणाल, ब्रजमोहन, राहुल, शीतांशु, सागर, सचिन, अनिकेत,सत्यम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।