बक्सर। बक्सर जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में बक्सर के इंडोर स्टेडियम में चल रही बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज विधिवत उद्घाटन बक्सर के जिला पदाधिकारी आमीन आमिर ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल मौजूद रहे।
उदघाट्न समारोह के बाद मुख्य दौर के मैच खेले जाने शुरू हुए। पहले दौर में लगभग सभी टॉप सीड खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीत कर दूसरे या तीसरे दौर में प्रवेश किया। टॉप सीड समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने बक्सर के अमन कुमार को 21-11, 21-8, सीवान के आशुतोष तिवारी ने बक्सर के सुशांत कुमार सिंह को 21-16, 21-8, मुंगेर के पराग सिंह ने समस्तीपुर के शिवम गीतम को 21-15,21-19, मुज्जफरपुर के यशवर्धन ने दरभंगा के मज़ीद नबी को 21-17, 20-22, 21-5, समस्तीपुर के गौरव सिद्धार्थ ने नालन्दा के मो. आमिर को 21-13, 21-15, कटिहार के अशियांत बिस्वास ने वैशाली के तुषार सेतू को 21-18, 21-19, पटना के आर्यन प्रताप ने वैशाली के विनीत कुमार को 21-18, 21-18, भागलपुर के रितेश कुमार ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को 21-14, 21-8, कटिहार के धीरज नारायण सिंह ने मुज़्ज़फरपुर के रचित कुंवर को 21-11, 16-21, 28-26, वैशाली के सत्यम प्रकाश ने बेगूसराय के मुकुल प्रभात को 21-14, 21-16, पूर्णिया के रामबिलास ने पटना के देवेश कुमार को 21-15, 21-15, पटना के आकाश कुमार ने मधुबनी के पीयूष रंजन को 21-6, 21-14, औरंगाबाद के इंशा मुजामिल ने बेतिया के रोशन तहलानी को 21-15, 15-21, 21-15, मुज़्ज़फरपुर के रौनक कुंवर ने जहानाबाद के हिमांशु कुमार को 21-17, 21-19 से, हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
पटना के प्रेम कुमार इस टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी हैं जबकि अर्जुन साह (मधुबनी), रिशन कुमारी (मधुबनी), आदित्य कुमार (गया), कृष्णा कुमार (कटिहार), रोहित कुमार (भागलपुर) और ऋचा कुमारी (पटना) को अंपायर नियुक्त किया है।