Monday, October 20, 2025
Home Slider Tokyo Olympic wrestling : सेमीफाइनल में हारे पहलवान बजरंग पुनिया

Tokyo Olympic wrestling : सेमीफाइनल में हारे पहलवान बजरंग पुनिया

by Khel Dhaba
0 comment

टोक्यो 2020 की पुरुष कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान Bajrang Punia का मुकाबला रियो ओलंपिक खेल-2016 के कांस्य पदक विजेता अजरबैजान के Haji ALIYEV से 5-12 से हार गए। अब उन्हें कांस्य पदक के लिए उतरना होगा।

पहले पीरियड में ही Bajrang 1-4 से पिछड़ गए थे। दूसरे पीरियड में Haji ने Bajrang का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए। Bajrang अब 7-1 से पीछे थे। Bajrang ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन Haji ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। आखिरी पलों में Bajrang ने 2 अंक लिए, लेकिन Haji भी 2 अंक बटोर ले गए। नतीजा Bajrang 5-11 से पीछे हो चुके थे। आखिरी पलों में Bajrang के कोच ने Haji के दांव को चुनौती दी। लेकिन वह खारिज हो गया।

पहले पीरियड में Bajrang को सुरक्षात्मक रहने के लिए ईरानी पहलवान से एक पेनाल्टी अंक गंवाकर 0-1 से पीछे होना पड़ा था। दूसरे पीरियड में भी वे सुरक्षात्मक थे, जबकि ईरान के Morteza लगातार आक्रमण कर रहे थे। हालांकि Bajrang भी उन्हें दांव लगाने का मौका नहीं दे रहे थे। लेकिन जब दोबारा पेनाल्टी अंक गंवाने से बचने के लिए 30 सेकंड का मौका दिया गया तो Bajrang को आक्रामक होना पड़ा।

नतीजा ये रहा कि उनकी टांग पकड़कर फंसाने की कोशिश कर रहा ईरानी पहलवान उल्टा उनकी ग्रिप में फंस गया। Bajrang ने इस मौके का पूरा लाभ उठाया और पहले दो अंक कब्जाए। इसके बाद उन्होंने Morteza को पलटते हुए उसके कंधे जमीन पर लगाकर चित करते हुए मुकाबला ही खत्म कर दिया।

टोक्यो 2020 की पुरुष कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान Bajrang Punia का मुकाबला ईरान के Morteza CHEKA GHIASI से हुआ। 

पहले पीरियड में Bajrang को तकनीकी आधार पर ईरानी पहलवान से एक पेनाल्टी अंक गंवाकर 0-1 से पीछे होना पड़ा। अब उनके सामने इसे बराबर करने और बढ़त बनाने की चुनौती थी। ईरान के Morteza ने उन्हें मौका नहीं दिया और पहला पीरियड उनके ही नाम रहा।

Bajrang Punia क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

टोक्यो 2020 की पुरुष कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग में भारतीय पहलवान Bajrang Punia ने किर्गिस्तान के Ernazar AKMATALIEV को तकनीकी अंकों के आधार पर हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 

Bajrang ने पहला पीरियड 3-1 से अपने नाम किया था। दूसरे पीरियड में Bajrang ने AKMATALIEV की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से चूक गए। आखिरी 30 सेकंड तक भी दूसरे पीरियड में Bajrang आगे थे, लेकिन AKMATALIEV ने अचानक आक्रामक रुख के साथ दो बर 1-1 अंक जुटाकर बराबरी कर ली। आखिर में Bajrang को ज्यादा बड़ा दांव लगाने के चलते तकनीकी आधार पर विजेता घोषित किया गया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के Morteza CHEKA GHIASI के साथ थोड़ी देर बाद होगा।

पहले पीरियड में भारी पड़े Bajrang Punia

टोक्यो 2020 की पुरुष कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के सबसे बड़े दावेदार और अपने वर्ग में नंबर-2 वरीय पहलवान Bajrang Punia ने किर्गिस्तान के Ernazar AKMATALIEV के खिलाफ मुकाबले का पहला पीरियड अपने नाम कर लिया।

Bajrang को पहली बढ़त किर्गिस्तान के पहलवान के पैसेविटी जोन की बदौलत पेनाल्टी अंक से मिला। इसके बाद किर्गिस्तान के पहलवान का दांव रोकने के चक्कर में वे एक अंक गंवा बैठे। स्कोर 1-1 से बराबर था। इसके बाद Bajrang ने AKMATALIEV को नीचे गिराया और 2 अंक जुटाकर पहला पीरियड जीत लिया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights