पूर्णिया। स्थानीय बीएसए में चल रहे पूर्णिया चैलेंजर्स लीग का फाइनल मुकाबला टीएनपी सिटी एवेंजर्स बनाम विद्या विहार वायकिंग्स के बीच खेला जा रहा है। पूर्णिया चैलेंजर्स लीग का फाइनल मुकाबला भी सुपर ओवर में पहुंच गया। विद्या विहार वायकिंग्स ने 21 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाये। टीएनपी अवेंजर्स ने 21 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बना कर मैच को टाई करा दिया है। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ जिसमें टीएनपी अवेंजर्स ने विद्या विहार वायो किंग्स को पराजित किया।
सुपर ओवर का डाटा
टीएनपी अवेंजर्स
पहली गेंद : रवि कुमार शर्मा-4 रन
दूसरी गेंद : रवि कुमार शर्मा-1
तीसरी गेंद : अंकुश राज-0 रन
चौथी गेंद : अंकुश राज-6 रन
पांचवीं गेंद : अंकुश राज-1 रन
छठी गेंद : वाइड हो गई-1 रन
छठी गेंद : रवि कुमार शर्मा-2 रन
कुल : 15/0
गेंदबाज थे विद्या विहार वाय किंग्स के सुभाष चंद्रा
विद्या विहार वाय किंग्स
पहली गेंद : आकाश राज-कोई रन नहीं
दूसरी गेंद : आकाश राज का 6 रन
तीसरी गेंद : आकाश राज का 6 रन
चौथी गेंद : आकाश राज ने 1 रन बनाया
पांचवीं गेंद : कोई रन नहीं
छठी गेंद : कोई रन विकेट गिरा
गेंदबाज सकैलन मुश्ताक टीएनपी अवेंजर्स








टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या विहार वायकिंग्स ने विश्वजीत गोपाला और सुरज शर्मा के अर्धशतकीय पारी की मदद से 21 ओवर में 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विद्या विहार वाय किंग्स की तरफ से विश्वजीत गोपाला ने 37 गेंद में 9 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 76 रन, सुरज शर्मा ने 24 गेंद पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 55 रन और सुदर्शन कुमार ने 23 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 38 रन बनाए। टीएनपी सिटी एवेंजर्स की तरफ से रवि शर्मा ने 2 और गौरव राज, आशुतोष अमन,सकलैन मुश्ताक और अनिमेष शर्मा ने 1_1 विकेट चटकाए।
जवाब में टीएनपी अवेंजर्स ने निर्धारित 21 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष लाहारुका ने 41, अंकुश राज ने 72, सुफियान आलम ने 22,आशुतोष अमन ने 33, गौरव कुमार ने 20, शंकर वर्मन ने नाबाद 12 रन बनाये।
विद्या विहार वायो किंग्स की ओर से सुभाष चंद्रा ने 31 रन देकर 1,सुदर्शन कुमार सिंह ने 12 रन देकर 1, रिशि पराशर ने 40 रन देकर 1, धर्मवीर कुमार डीके ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाये




