रांची। गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट मे 7 रन से जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्का की पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर क्लब ने 35 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 228 रन बनाए कुंदन ने 64 अभिनव ने 30 राहुल 21 रन रंजन और प्रवजोत ने 2 -2 विकेट लिए जवाब मे जस्टिस की टीम 34.4 सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी विवेक ने 49 रितेश ने 34 प्रबजोत ने 21 रन बनाए विशेष ने 3 और राहुल और राजा ने 2-2 विकेट लिए।