पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंटों में इस बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भी मेजबानी का मौका मिलेगा। बीसीसीआई द्वारा जारी मैचों के शेड्यूल के अनुसार बिहार में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट, सीके नायडू के ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के मुकाबले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में खेले जायेंगे।
बीसीसीआई के द्वारा जो शेड्यूल जारी किया है उसके अनुसार कूच बिहार ट्रॉफी में पांच से 8 नवंबर तक बिहार में तीन आयोजन स्थलों पर कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले खेले जायेंगे।
कूच बिहार ट्रॉफी के पूल ए में त्रिपुरा बनाम चंडीगढ़, पूल बी के सौराष्ट्र बनाम महाराष्ट्र, पूल सी में बिहार बनाम ओड़िशा मुकाबले खेले जायेंगे।
इसके बाद में 26 नवंबर से 29 नंवबर तक पूल सी के अंदर बिहार बनाम विदर्भ के मुकाबले होंगे।
रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले 13 से 16 दिसंबर तक बिहार में खेले जायेंगे।
3 जनवरी से 6 जनवरी तक रणजी ट्रॉफी में बिहार बनाम सिक्किम के मुकाबले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में होंगे।
सीके नायडू ट्रॉफी के पूल ए में बिहार बनाम छत्तीसगढ़ के मुकाबले 1 से 4 जनवरी, 2023 तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में खेले जायेंगे। 8 से 11 जनवरी तक बिहार बनाम गोवा के मुकाबले बीसीए की मेजबानी में होंगे। 15 से 18 जनवरी तक बिहार बनाम चंडीगढ़ के मुकाबले बिहार में खेले जायेंगे।