पटना, 16 सितंबर। सत्र 2023-24 में बीसीसीआई के घरेलू मैच की मेजबानी को लेकर बिहार की हुई फजीहत की चोट मोइनुल हक स्टेडियम की देखरेख करने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टॉफ के दिल पर लग गई और इस बार इन सबों ने ठान लिया है कि मोइनुल हक स्टेडियम का न केवल पिच चकाचक रहेगा पर जिसे लेकर फजीहत हुई थी उसे अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर बना कर रहेंगे और इसके लिए वे सभी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मोइनुल हक स्टेडियम के पिच को लेकर अभी तक कोई सवाल खड़ा नहीं हुआ है।
मोइनुल हक स्टेडियम की गैलरी को साफ सुथरा करने में बीसीए के ग्राउंड स्टॉफ देवी शंकर (पिच क्यूरेटर), हिमांशु रिशु, हिमांशु राय, राजीव नंदन सिंह, मंटू कुमार, शुभम कुमार दिन रात लगे हुए हैं। हालांकि इनकी ड्यूटी केवल ग्राउंड को मेंटनेस करना है पर ये अपने कार्य से इतर होकर बिहार की प्रतिष्ठा पर कोई आंच नहीं लगे इसीलिए गैलरी को साफ-सुथरा करने में जुटे हैं। इनकी मेहनत का परिणाम धीरे-धीरे दिखना लगा है और चंद दिनों में यह पूरी तरह दिखाई पड़ने लगेगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मुंबई के खिलाफ यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले को देखने के लिए काफी प्रशंसक आये थे और सोशल मीडिया से लेकर अन्य मीडिया में स्टेडियम के रख रखाब लेकर आम से लेकर खास लोगों ने कई सवाल खड़े किये गए थे जिससे न केवल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बल्कि बिहार सरकार और बिहार की जनता की जगहंसाई हुई थी। इसके बाद सरकार ने तेजी दिखाई थी और बेहतर करने का वादा किया था। इसके बाद सरकार द्वारा इस स्टेडियम को बीसीए को लीज पर देने की बात हुई और पर कार्रवाई आगे चल रही है।
इस वर्ष मुंबई की टीम भले ही नहीं आ रही हो पर कई स्टार खिलाड़ियों से सजी यूपी, कर्नाटक व अन्य टीमें बिहार में रणजी ट्रॉफी खेलने आयेंगी। इन टीमों के खिलाड़ियों को देखने के लिए एक बार फिर दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में आयेगी ही, इसीलिए इस बार तैयारी ऐसी है कि पिछले साल जैसी नौबत न आये। पूरे स्टेडियम का जीर्णोद्धार तो नहीं हो पायेगा क्योंकि इसे तोड़ कर नवनिर्माण होना है इसीलिए जितना संभव है उतना कार्य किया जा रहा है।
इस वर्ष रणजी ट्रॉफी, अंडर-23 और अंडर-19 के मुकाबले को मिला कर कुल 8 मैचों की मेजबानी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को करनी है। रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के मैचों की मेजबानी बिहार को करनी है। यूपी की टीम में रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार, कर्नाटक रणजी टीम में मयंक अग्रवाल देवदत्त पड्डीकल, मध्यप्रदेश टीम में रजत पाटीदार, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर जैसी नामी प्लेयर होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष पिछले वर्ष जैसी नौबत नहीं आये।