पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कर्नाटक रणजी टीम का जाना माना नाम डेविड जॉनसन ने सुसाइड कर लिया है। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हिला के रख दिया है। उन्होंने एक प्राइवेट अपार्टमेंट के चौथे माले से कूदकर जान दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन लंबे वक़्त से डिप्रेशन में थे।
जॉनसन के सुसाइड करने की खबर मिलते ही कोथानूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए क्रिसेंट अस्पताल ले जाया गया है। तकरीबन 53 साल के डेविड जॉनसन ने यह कदम क्यों उठाया। इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट कर जॉनसन की मौत का दुख जताया है।
Saddened to hear the passing of my cricketing colleague David Johnson. Heartfelt condolences to his family. Gone too soon “ Benny”!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 20, 2024
कुंबले ने लिखा कि मेरे क्रिकेट के साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए “बेनी”!’ जॉनसन ने 1996 में भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे। 10 अक्टूबर 1996 को उन्होंने दिल्ली में डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला।
26 दिसंबर 1996 को उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट खेला था। उनके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मौका नहीं मिला। हालांकि वे डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए लगातार खेलते रहे। रियरमेट के बाद जॉनसन घरेलू क्रिकेट में बतौर कोच काम कर रहे थे।