पोर्ट ऑफ स्पेन। विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के सहारे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की 2-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत ने 6 विकेट रहते 255 रन का टारगेट हासिल कर लिया। बारिश के कारण बाधित हुआ मैच 35 ओवर तक कर दिया गया जिसमें से 15 गेंद बाकी रहते भारत ने जीत दर्ज कर ली।
विराट कोहली (114) के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने जरूरी पार्टनरशिप निभाई और भारत को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। अय्यर ने 41 गेंदों पर 65 रन बनाए। जब भारत शिखर धवन और ऋषभ पंत को एक ही ओवर में खोने का झटका खा चुका था, अय्यर और कोहली ने 120 रन की साझेदारी निभाई। कोहली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से नवाजा गया।
इससे पहले फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का विकेट मैच की शुरुआत में ही गिरने से टीम को बड़ा झटका लगा था। वेस्टइंडीज के लिए फेबियन ऐलेन ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए। पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज ने भारत को 7 विकेट पर 240 रन का लक्ष्य दिया। विंडीज की पारी के दौरान 22 ओवर के बाद बारिश के कारण मैच रुक गया जिससे मैच को 35 ओवर का कर दिया गया।