अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन ने ऐसा खुलासा किया है जिसे जान कर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे। उन्होंने कहा कि बताया कि वे हम महीने तकरीबन 40,000 डॉलर का गांजा फूंकते हैं। यानी वह हर महीने 28 लाख रुपये का गांजा पी जाते हैं।
इबेन ब्रिटोन के साथ पोडकॉस्ट पर बात करते हुए टायसन ने कहा, हम एक महीने में कितने का गांजा पीते हैं? तकरीबन 40,000 डॉलर। टायसन का जवाब देते हुए ब्रिटोन ने कहा, “हम सभी यहां एक महीने के अंदर 10 टन गांजा पी जाते हैं वो भी बिना रूके, हर पल नशा।” टायसन ने कहा, “क्या यह पागलपन नहीं है।
माइक टायसन को अपने खेल के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है। ऐसा नहीं है कि टायसन को हेल्थ की समस्या नहीं रही। रिटायर होने के बाद एक समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। इसके साथ ही वे आर्थराइटिस की समस्या से भी जूझ रहे थे। इन्हीं कारणों से वे 2013 में शाकाहारी भी बन गए थे। इस बदलाव को लेकर उन्होंने कहा था, ‘मुझे लग रहा था कि मर जाऊंगा, लेकिन एक बार शाकाहारी बनने के बाद मेरी सारी शक्तियां वापस लौटने लगीं। इन सबके बाद वे गांजा का सेवन करते है।
टायसन का पूरा कैरियर विवादों से भरा रहा है। इसी कारण उन्हें ‘द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट’ यानि इस ग्रह पर मौजूद सबसे बुरा इंसान भी कहा जाता है। टायसन कैलीफोर्निया में व्यवसाय में उतर आए हैं। इस जगह गांजा पीने को कानूनी मान्यता है।