बिहारशरीफ, 9 अक्टूबर। वीर प्रताप सिंह के बिहार रणजी टीम के कप्तान बनने के बाद नालंदा जिला में खुशी की लहर दौड़ दौड़ गई है। जिले के चंडी थाना क्षेत्र जगतपुर गाँव निवासी धीरेन्द्र सिंह और मिनता देवी के पुत्र वीर प्रताप सिंह को कप्तान बनाये जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा समेत पूरे जिला के खेल प्रमियों ने बधाई दी है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नें बताया कि यह न केवल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा बल्कि पूरे नालंदा जिला के लिए गर्व की बात है। नालंदा जिले का एक बेटा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं वहीं दूसरा लाल बिहार राज्य रणजी टीम की कमान संभालेंगे।
वहीं सचिव गोपाल कुमार सिंह तथा पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल नें वीर प्रताप सिंह को बधाई देते हुए इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी तथा सचिव ज़िआउल आरफीन को धन्यवाद दिया। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार तथा संयुक्त सचिव संजीव कुमार ने भी वीर प्रताप तथा बिहार टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
वीर प्रताप सिंह ने बंगाल से रणजी खेलने की शुरुआत की साथ ही कोलकाता नाइट राइडर, सनराइजर्स हैदराबाद तथा डेक्कन चार्जर की ओर से IPLमें भाग ले चुके हैं। IPL में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट भी ले चुके हैं। नालंदा जिला के संतोष कुमार पांडेय, हैदर अली, विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु,अखिलेश कुमार, बंटी, धीरज, शाहनवाज खान, तसववार हसन बम्मी, कुंदन, दीपक, बिक्रम, रियाज़ खान, सिकंदर यादव, पूर्व तथा वर्तमान खिलाड़ियों, कोच, अम्पायरों नें वीर प्रताप सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी।