पटना, 26 सितंबर। ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के इस सीजन का फाइनल मुकाबला दूधिया रौशनी में खेला जायेगा। मुकाबला राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में होगा। बाकी मुकाबले दानापुर के जगजीवन स्टेडियम में खेले जायेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने बताया कि लगातार 37 वर्षों से प्रतिभा की तलाश कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में मदद करने वाले सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट के 38वें संस्करण की तैयारियां की समीक्षा हेतु प्रतियोगिता समिति की बैठक बुलाइ गई जिसमें यह निर्णय लिया गया की फाइनल मैच उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेला जाएगा। मैच पूर्ण रूपेण आईपीएल की तरह होगा, जिसमें खिलाडियों को रंगीन पोशाक आयोजन समिति की तरफ से निःशुल्क दिए जाएगें। मैच लीग कम नाक आउट आधार पर जगजीवन स्टेडियम के टर्फ विकेट खेले जाएगें।
सभी मैचों में मैच बाल प्रतियोगिता समिति द्वारा निःशुल्क दिए जाएगें। फार्म प्राप्त होने के बाद टीमों को अंतिम रूप से खेलने देने की अनुमति एवं दिए जाने वाले पारितोषिक हेतु तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसका निर्णय अंतिम होगा।
वर्ल्ड क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरउद्दीन, अनिल कुंबले, नवजोत सिंह सिद्धू,वीरेन्द्र सहवाग, मोहिन्द्र अमरनाथ, अजय जदेजा, विनोद काम्बली एंव अन्य द्वारा सुखदेव क्रिकेट के पारितोषिेक वितरण समारोह में उपस्थित होकर खिलाडियों को दिए गए मार्गदर्शन एवं हौसला अफजाई से आज सुखदेव क्रिकेट के खिलाडी जिला, राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्र का गौरव बढा रहे हैं।