30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

Jharkhand Inter District Football में चक्रधरपुर, गिरिडीह और साहिबगंज की टीमें जीतीं

गढ़वा, 12 सितंबर। गढ़वा जिला फुटबाल संघ की मेजबानी में आयोजित झारखंड अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मुकाबले खेले गए। इन मुकाबले में चक्रधरपुर,गिरिडीह और साहिबगंज ने जीत हासिल की।

पहला मैच

अटौला उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित मैच में चक्रधरपुर ने गुमला को 3-2 से हराया। पहला हाफ 2-2 की बराबरी पर था। जबकि दूसरे हाफ में चक्रधरपुर ने एक गोल कर मैच को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच शिव शंकर किस्कू रहे। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे। इनके अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राज महेश्वर, बीडीओ रामप्रवेश शाह उपस्थित थे। इस मैच के ऑफिशियल उदयनारायण तिवारी ,शमशाद आलम सुरजीत पांडेय,अभय कांत एवं शिवकुमार थे।

दूसरा मैच

रंका उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित इस मैच में गिरिडीह ने कोडरमा को 1-0 से हराया। पहले हाफ में गिरिडीह की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रहा। खेल के 13वें मिनट में एकमात्र गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले आशीष चौबे प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस दौरान एसडीओ राम नारायण सिंह उपस्थित थे। दूसरे मैच में टीम मैनेजर अमित कुमार ,कंचन कुमार, लक्ष्मण राम एवं नीलकंठ सिंह थे।

तीसरा मैच

तीसरा मैच में नगर उंटारी के चित विश्राम उच्च विद्यालय मैदान पर खेला गया जहां साहिबगंज ने पलामू को 5-3 से हराया। प्रथम हाफ में साहिबगंज तीन गोल से आगे रहा जबकि दूसरे हाफ़ में साहिबगंज की ओर से दो और पलामू ने दो गोल दागे। साहिबगंज की ओर से इस मैच में हेमलाल मूर्मू ने 5वें, सिकंदर मूर्मू ने 20वें, मारकुस किसको ने 29वें और 90+1वें और डेनियल बेसरा ने 79वें मिनट में गोल दागा। पलामू की ओर से परमेंदर साह ने 56वें, 67वें जबकि जयमंगल सिंह ने 73वें मिनट में गोल किया। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ नगर आलोक कुमार, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, डीएसपी प्रमोद केसरी, बीडिओ श्रवण राम उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच मारकुस किसको रहे। सरे मैच में टीम मैनेजर के रूप में किशोर कुणाल, प्रदीप सिंह कमलेश पांडेय एवं अखिलेश प्रसाद उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights