जमुई, 19 जून। निक्की कुमारी (61 रन) और भाव्या (49 रन) की बेहतरीन बैटिंग व हर्षिता भारद्वाज (4 विकेट) व डॉली कुमारी (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम ई ने बीसीए सीनियर & अंडर-23 वींमेंस टी20 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम ई ने टीम बी को 26 रन से पराजित किया।
खिलाड़ियों को जमुई के सांसद अरुण भारती ने पुरस्कृत किया। सांसद अरुण भारती को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह और उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने शॉल व बुके समर्पित कर सम्मानित किया।
जमुई के श्रीकृष्ण स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस टीम बी ने जीता और टीम ई को बैटिंग का न्योता दिया। टीम ई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खो कर 142 रन बनाये। निक्की ने 61 और भाबया 49 रनों की योगदान दिया। टीम बी की अंशु ने 2 और पायल ने 1 विकेट लिया।
142 रनों के पीछा करने उतरी टीम B ने 18.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। प्रीति ने 28 और निचकिता ने 23 रनों के योगदान दिया। इस प्रकार टीम ई ने मैच 26 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ई टीम की डॉली को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हर्षिता कुमारी रहीं। बेस्ट बैटर अपूर्वा कुमारी, बेस्ट बॉलर, डॉली को सांसद महोदय ने पुरुस्कृत किये। मैच के दौरान राजीव रंजन भालोटिया, जीवन सिंह ,चंदन सिंह ,रविशंकर पासवान, सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ,संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, राजेश कुमार ,ज्योति कुमारी ,नितेश केशरी ,श्रीकांत केशरी ,सतेंद्र सिंह ,आदित्य सिंह, आदि उपास्थि थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ई : 20 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन, निक्की कुमारी 61,भाव्या 49,अतिरिक्त 18, अंशु अपूर्वा 2/31, पायल 1/25,
टीम बी : 18.2 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट प्रीति कुमारी 28,आंचल 13, निकिता कुमारी 23,अंशु अपूर्वा 13,दिव्या भारती नाबाद 15, अतिरिक्त 11, रिषिका किंजल 1/31, हर्षिता भारद्वाज 4/29, डॉली कुमारी 5/10