बिहारशरीफ, 19 जून। स्थानीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर लीग Randhir Verma U-19 cricket Super League में जमुई ने रेस्ट ऑफ मगध जोन को 7 विकेट से हराया। यह जमुई की लगातार दूसरी जीत है।
पूल 1 में खेल रही जमुई टीम का यह अंतिम लीग मैच था और उसे दो में जीत हासिल की जबकि बेगूसराय से उसका मुकाबला ड्रॉ हुआ। पहली पारी की बढ़त के कारण जमुई को 3 अंक मिले थे जबकि बेगूसराय को 1 अंक। कुल 15 अंक के जमुई अपने पूल में टॉप पर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।
जमुई ने अपनी पहली पारी में 70.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 371 रन बनाये। दूसरी पारी में 3 विकेट पर 53 रन।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 156 रन और दूसरी पारी में 264 रन सभी विकेट खोकर बनाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने दूसरे दिन पहले दिन के 3 विकेट पर 69 रन से आगे खेलना शुरू किया। प्रवीण राय के 46 और सुमन सौरभ के नाबाद 59 रन की मदद से रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 33.5 ओवर में 156 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

फॉलोऑन खेलते हुए रेस्ट ऑफ मगध जोन की दूसरी पारी 264 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ मगध जोन की ओर से योगश पटेल ने 79, अभिषेक रहाणे ने 28, आदित्य आर्यन ने 35,राहुल भारती ने 61, रोहित राय ने 16 और संजीव कुमार ने नाबाद 20 रन बनाये।
जमुई की ओर से बादल कुमार ने 6 और सचिन कुमार भारद्वाज ने 3 विकेट चटकाये।
जमुई को जीत के लिए 50 रन का लक्ष्य मिला। जमुई ने 11.1 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मोहम्मद तौफिक ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। सुमन सौरभ ने 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई पहली पारी : 70.5 ओवर में 371 रन पर ऑल आउट
रेस्ट ऑफ मगध जोन पहली पारी : 33.5 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट गौरव कुमार 10, अभिषेक रहाणे 12, प्रवीण राय 46,योगेश पटेल 13, सुमन सौरभ नाबाद 59,पंकज कुमार 11, अमन कुमार सिंह 5/31, बादल कुमार 4/37
रेस्ट ऑफ मगध जोन दूसरी पारी : 50.5 ओवर में 264 रन पर ऑल आउट योगेश पटेल 79, अभिषेक रहाणे 28, आदित्य आर्यन 35, राहुल भारती 61, रोहित राय 16, संजीव कुमार नाबाद 20, बादल कुमार 6/130, सचिन कुमार भारद्वाज 3/42
जमुई दूसरी पारी : 11.1 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन मोहम्मद तौफिक नाबाद 42,सुमन सौरभ 3/19
