जमुई, 21 जून। जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रही बीसीए सीनियर & अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफी क्रिकेट में टीम ए ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ए ने टीम डी को 2 विकेट से हराया। एक अन्य मैच में टीम सी टीम बी को 3 विकेट से हराय।
टीम बी बनाम टीम सी
टीम बी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाये। आंचल ने 92, प्रीति ने 36 और सोनाली ने 33 रन बनाये। टीम सी की ओर से सिमरन और पिंकी ने 3-3 और रचना ने 1 विकेट चटकाये।
238 रनों के पीछा करने उतरी टीम टीम सी ने 37.2 ओवरों में 7 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सिमरन ने 58 और रचना ने नाबाद 56 रन बनाये। टीम B की दिव्या ने 2, निचिकेता, सोनी,आँचल और पायल ने 1-1 विकेट लिये। इस प्रकार टीम सी ने मैच 3 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम सी की सिमरन को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और ताहिद हुसैन (मोतिहारी) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत थे। मैच के दौरान सचिव इमरान अख्तर खान, BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, नितेश केसरी, श्रीकांत केसरी, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन, कुमारी निष्ठा 16, सोनाली प्रिया 33, आंचल 92, प्रीति कुमारी 36, अतिरिक्त 38, रचना कुमारी 1/31,पिंकी कुमारी 3/29, सिमरन कुमारी 3/36
टीम सी : 37.2 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन, सुनिधि शाही 32,राज लक्ष्मी 11,प्रगति सिंह 18, सिमरन कुमारी 58, गुड़िया कुमारी 15, रचना कुमारी नाबाद 56, अतिरिक्त 32, दिव्या भारती 2/48, पायल 1/33, आंचल कुमारी 1/48, सोनी ठाकुर 1/44, निचिकेता कुमारी 1/12


टीम ए बनाम टीम डी
झाझा के रेलवे मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम D ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। शिखा ने 61, राज लक्ष्मी ने 24 रनों की योगदान दिया। टीम ए की ओर से निक्की ने 4, आर्या और प्रिया 2-2 और रचना ने 1 विकेट चटकाये।
172 रनों के पीछा करने उतरी टीम ए ने 28.1 ओवरों में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोमल ने शानदार नाबाद 89 और आर्या ने नाबाद 35 रनों का योगदान दिया। टीम डी की प्रीति ने 4, सरिता और राज ने 1-1 विकेट चटकाये। इस प्रकार टीम ए ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम ए की कोमल को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अभिनाश शुक्ला जबकि स्कोरर की भूमिका शिवम झा ने निभाई। मैच के दौरान जमुई जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, सौरभ गोयल, सत्यम सिंह, अमित पासवान, ज्ञान सिंह, रविकिशन, फैजान, विराट आदि उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन, कुमारी निष्ठा 16, सोनाली प्रिया 33, आंचल कुमारी 92, प्रीति कुमारी 36, अतिरिक्त 38, रचना कुमारी 1/31, पिंकी कुमारी 3/29, सिमरन कुमारी 3/36
टीम सी : 37.2 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन, सुनिधि शाही 32,राज लक्ष्मी 11, प्रगति सिंह 18, सिमरन कुमारी 58, गुड़िया कुमारी 15, रचना कुमारी नाबाद 56, निशा भारती नाबाद 17, अतिरिक्त 32, दिव्या भारती 2/48, पायल 1/33, आंचल कुमारी 1/48, सोनी ठाकुर 1/44, निकिता कुमारी 1/12
