पटना। मेंस अंडर-25 स्टेट ए ट्रॉफी में बिहार टीम की शुरुआत हार के साथ हुई। पहले मैच में तमिलनाडु ने बिहार को 8 विकेट से हराया।
बिहार ने पहले खेलते हुए 44 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। तमिलनाडु ने दो विकेट पर 18.4 ओवर में 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
जयपुरिया कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार के कप्तान आकाश राज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने 44 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। बिहार की ओर सबसे ज्यादा रन अभिषेक बाबू ने बनाये। 62 गेंद में 1 चौका की मदद से 30रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज रितिक राजेश ने 51 गेंदों में 3 चौका की मदद से 25 रन बनाये। बिहार टीम मध्य और निचला क्रम पूरी तरह फेल रहा।
तमिलनाडु की ओर से अजीथ राम एस ने 23 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
जवाब में तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु की ओर एस अरविंद ने 42 और आरएस मोकित हरिहरण ने 38 रन बनाये। बिहार की ओर से साकिब हसन और प्रणय संजय प्रसाद ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 44 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट रितिक राजेश 25 रन, दीपक 18 रन, अभिषेक बाबू 30 रन, आकाश राज 14 रन, गुपिल राय 15 रन, हर्ष राज 2 रन, सूरज कश्यप 9 रन, अपूर्वा आनंद 2 रन, प्रणय संजय प्रसाद 1 रन, साबिर खान नाबाद 7 रन, साकिब हसन 0 रन तमिलनाडु गेंदबाजी : अजिथ राम एस 5/23, मोहनप्रसाथ एस 1/20, प्रदोष रंजन पॉल 2/26, आरएस मोकित हरिहरण 1/7
तमिलनाडु : 18.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन, एस अरविंद 42 रन, आरएस मोकित हरिहरण नाबाद 38, दरायलएस फेरियो 14 रन, प्रदोष रंजन पॉल नाबाद 14 रन, अतिरिक्त 18 रन, बिहार गेंदबाजी : साकिब हसन 1/42,प्रणय प्रसाद 1/19