पटना, 2 सितंबर। भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल प्रशिक्षण केंद्र पटना के ताइक्वांडो खिलाड़ी 3 से 6 सितंबर 2024 तक भारतीय खेल प्राधिकरण,लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रिजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 12 खिलाड़ियों का दल रवाना हो गया है। इस दल का नेतृत्व भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक सोमेश्वर राव द्वारा किया जा रहा है। ताइक्वांडो प्रशिक्षक सोमेश्वर राव ने बताया कि इस खिलाड़ियों में क्रेडिट आयु वर्ग में शांतनु पटेल, आयुष कुमार, आदित्य दुबे, शिवांश सिंह, हर्ष अंटील एवं जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में आशीष कुमार, गौरव, अभय कुमार, अप्पू बिस्वास, अमीन अहमद, विशाल यादव, लिखित कुमार, ऋषु राज आदि खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण पूर्वी केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह, यंग प्रोफिसिनोल मनीष जायसवाल, अकाउंट्स ऑफिसर कुमार अनुरंजन, MTS विवेकानंद दत्त आगामी प्रतियोगिता के लिए अपना शुभकामना दी है।
