Monday, January 19, 2026
Home Latest T20 World Cup 2026: इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भारतीय वीजा

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भारतीय वीजा

आईसीसी ने कहा-अन्य देशों को भी जल्द मिलेगी मंजूरी

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली, 18 जनवरी। भारत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप T20 World Cup 2026  से पहले पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ़ होती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस संवेदनशील प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कदम तेज कर दिए हैं।

इंग्लैंड टीम को मिली पहली राहत

सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड टीम के पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों स्पिनर आदिल राशिद, लेग स्पिनर रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद के भारतीय वीजा आवेदन पहले ही मंजूर कर लिए गए हैं। इसे वीजा प्रक्रिया में एक अहम प्रगति के रूप में देखा जा रहा है।

नीदरलैंड और कनाडा के मामलों का भी निपटारा

इसी क्रम में नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी जुल्फिकार साकिब को भी भारतीय वीजा जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कनाडा टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य शाह सलीम जफर को भी भारत आने की अनुमति मिल चुकी है, जिससे अन्य सहयोगी देशों को भी सकारात्मक संकेत मिला है।

अन्य देशों के खिलाड़ियों की प्रक्रिया अंतिम चरण में

संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीमों में शामिल पाकिस्तानी मूल या पाकिस्तानी राष्ट्रीयता वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा मामलों पर प्रक्रिया फिलहाल जारी है। अमेरिका की टीम में शामिल अली खान और शायन जहांगीर भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा हैं। आईसीसी के अनुसार इन लंबित मामलों से जुड़ी औपचारिकताएं अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएंगी।

31 जनवरी अंतिम तिथि, उच्चायोगों से लगातार संपर्क

आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा जारी करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है। संस्था विभिन्न देशों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि किसी भी स्तर पर देरी या तकनीकी अड़चन से बचा जा सके।

7 फरवरी से शुरू होगा टी20 विश्व कप

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होनी है। पाकिस्तानी मूल के भारतीय वीजा आवेदकों की गहन सुरक्षा जांच के कारण प्रक्रिया में सामान्य से अधिक समय लग रहा है, हालांकि आईसीसी को भरोसा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights