मुंबई। हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान (33 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुज रावत (33) और हिम्मत सिंह (नाबाद 32) की बेहतरीन बल्लेबाजी से दिल्ली ने आंध्र को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी -20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई मुकाबले में बुधवार को छह विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
दिल्ली ने आंध्र को 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 17 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। दिल्ली ने इससे पहले मुंबई को हराया था।
लक्ष्य छोटा था लेकिन दिल्ली ने कप्तान शिखर धवन (5) और हितेन दलाल (4) को पहले दो ओवर में ही गंवा दिया। अनुज रावत ने 31 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। पिछले मैच के अर्धशतकधारी नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर 27 रन में चार चौके लगाए। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक बनाने वाले हिम्मत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 23 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाकर दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचाया।
हिम्मत के साथ ललित यादव नौ गेंदों में चार चौकों के सहारे 20 रन बनाकर नाबाद रहे। हिम्मत और ललित ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी ने नाबाद 40 रन जोड़े। इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने आंध्र के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
आंध्र की तरफ से अश्विन हेबर ने सर्वाधिक 32 और केवी शशिकांत ने 21 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा ने 17 रन पर दो विकेट, सिमरजीत सिंह ने 21 रन पर दो विकेट, सांगवान ने 33 रन पर तीन विकेट और ललित यादव ने 22 रन पर दो विकेट लिए।
पुनीत बिष्ट चमके, मेघालय ने मिजोरम को रौंदा
चेन्नई। कप्तान पुनीत बिष्ट की 51 गेंद में खेली गयी 146 रन की शतकीय पारी से मेघालय ने बुधवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम पर 130 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
दिल्ली की ओर से खेल चुके बिष्ट ने मिजोरम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी शतकीय पारी के दौरान छह चौके और 17 छक्के जड़े।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेघालय ने बिष्ट के शतक और योगेश तिवारी के 53 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 230 रन बनाये। मिजोरम की टीम इसके जबाव में 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 100 रन ही बना सकी। चंडीगढ़ और नगालैंड ने भी जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र की विदर्भ पर 79 रन की बड़ी जीत
इंदौर। सलामी बल्लेबाज अवि बारोट और प्रेरक मांकड़ के अर्धशतकों तथा चेतन सकारिया के पांच विकेट की मदद से सौराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में बुधवार को यहां विदर्भ को 79 रन से करारी शिकस्त दी।
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारोट (44 गेंदों पर 93 रन) और मांकड़ (26 गेंदों पर 59 रन) की शानदार पारियों से सात विकेट पर 233 रन बनाये।
इसके बाद चेतन सकारिया (11 रन देकर पांच विकेट) और मांकड़ (48 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने विदर्भ 17.2 ओवर में 154 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 43 रन बनाये।
बारोट शतक से चूक गये। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाये जबकि मांकड़ की पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल हैं।
ग्रुप डी के एक अन्य मैच में गोवा ने सेना को पांच विकेट से हराया। सेना ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 160 रन बनाये। उसकी तरफ से रवि चौहान ने 62 और राहुल सिंह ने 37 रन बनाये।
गोवा ने आदित्य कौशिक (78) और अमित वर्मा (42) की पारियों से 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।