सुपौल। सुपौल जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा के द्वारा शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Shubhkamana Cricket Tournament) का शानदार आगाज रविवार को हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन संयुक्त रूप से कुमार इंद्रपकाश (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल ), ज्योति गामी (प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल), प्रिंस राज (अंचलाधिकारी सुपौल), कालीचरण (बीपीआरओ सुपौल) ने फीता काटकर और खिलाड़ियों व निर्णायक से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन मुकाबले में गया की टीम ने सुपौल को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में बनाई जगह बनाई। गया के कप्तान राजू पांडे बने मैन ऑफ द मैच।
सुपौल के कप्तान नंदन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सुपौल की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। गया की सधी हुई गेंदबाजी के सामने सुपौल टीम का विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहा। जिसके कारण सुपौल की पूरी टीम 22.3 ओवर में 114 रन बनाकर आउट हो गई।
37th Sub Junior Girls National Handball की तैयारियां पूरी, ट्रॉफी का हुआ अनावरण
सुपौल की ओर से एकमात्र बल्लेबाज राजेश सिंह ने एक छोर से अपनी पारी को संभालते हुए अपनी टीम को 114 के स्कोर तक पहुंचाया। सुपौल के बल्लेबाज राजेश सिंह ने 39 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के व चार चौकों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वही मयंक ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 1 चौकों की मदद से 13 रन बनाए।
गया के राजू पांडे ने 5 ओवर में 1 मेडन ओवर 12 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की। प्रवीण प्रकाश ने 1 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट व विक्की रंजन ने 2 ओवर मे 8 रन देकर 2 सफलताएं अपने नाम किया।
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने 16.4 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर गया कि टीम ने सुपौल को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया।
VIJAY MERCHANT TROPHY : बिहार के खिलाफ हैदराबाद ने खड़ा किया रनों का पहाड़
गया के रंजन राज ने 41 गेंद पर 5 चौके की मदद से 34 रन बनाए। वहीं सैयद सैफउल्लाह ने 37 गेंद पर 3 छक्के व 4 चौके की मदद से 46 रन बनाया। यश राज ने 6 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 14 रन बनाए। सुपौल के गेंदबाज शिवांशु राजा ने 4 ओवर मे 15 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए गया के कप्तान राजू पांडे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में निर्णायक के रूप में सुरेंद्र नारायण सिंह व रवि जी मौजूद थे। वही कॉमेंटेटर के रूप में पीएन शेखर स्कोरर के रूप में प्रकाश कुमार व संगीत झा मौजूद थे।
आयोजन समिति के अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को ग्रुप ए के दूसरा लीग मुकाबला अररिया बनाम पप्पू इलेवन मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।
मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य रजनीश कुमार सिंह, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह उर्फ बुल्लू , परसरमा परसौनी पंचायत के मुखिया सह आयोजन समिति के संयोजक रिंकू सिंह शेखावत, बलहा पंचायत के मुखिया दिनेश पासी, मल्हनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सबलू मंडल, रतौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह समेत दर्जनों की संख्या मे लोग मौजूद थे।