रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 19वीं सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत तीसरे दिन ग्रुप बी का मैच बजरंग क्रिकेट एकेडमी वर्सेस सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमें सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी ने 42 रनों से जीत दर्ज की।
सुनील ज्वाला क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 30 ओवर में 8 विकेट पर 236 रन बनाए। आयुष तिवारी ने 35 रन, सुनील कुमार ने 35 रन बनाये। उज्जवल कुमार ने 3 विकेट, अनिमेष कुमार ने 2 विकेट और अभिषेक, पवन ने एक-एक विकेट चटकाये।
विशाल लक्ष्य 237 रनों का पीछा करने उतरी बजरंग क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवरों में 194 रनों पर ढेर हो गई। बजरंग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सभ्या कुमार ने 22 रन, उज्जवल कुमार ने 44 रन बनाये। अनुराग ने 6 विकेट,आर्यन कुमार ने 3 विकेट लिये। स्नेहिल ने एक विकेट लिये।
मैन ऑफ द मैच सुनील ज्वाला किक्रेट एकेडमी के अनुराग कुमार (6 विकेट और 30 रन) को संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट कमेटी के सचिव वैभव कुमार, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, संघ के कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा, विकास कुमार (टूर्नामेंट कमेटी के संयुक्त सचिव) आदि मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में कुमार कार्तिक और विकास तिवारी, स्कोरर आलोक कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच इलिट XI बनाम रॉयल किक्रेट क्लब के बीच खेला जाएगा।