पटना, 23 मई। पटना जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले न्यारा सेवा संस्थान की मेजबानी में समर धमाका टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 1 से 10 जून तक पटना कॉलेजिएट ग्राउंड पर किया जायेगा।
इसमें आठ टीमों की फ्रेंचाइजी होगी। आठ टीमों को चार-चार का दो ग्रुप में शामिल किया जायेगा। प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच खेलना है। दोनो ग्रुप से दो-दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को मोमेंटो नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। बेस्ट बैट्समैन को 5000 हजार, बेस्ट बॉलर को 5000 हजार, 10 कैच पकड़ने पर 5000 हजार और किसी भी टीम के विकेटकीपर के द्वारा 10 स्टंप करने पर 5000 हजार का नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन राय से मोबाइल नंबर 9386738315 पर संपर्क कर 30 मई तक करा सकते हैं एवं 28 मई को रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटना कॉलेजिएट ग्राउंड पर आ सकते हैं।

