आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur Senior Division Cricket League) में रविवार को खेले गए मैच में स्टूडेंट इलेवन ब्लू ने हाईटेक क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित किया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज के खेल मैदान चल रही इस लीग में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईटेक क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 46 रन, कुणाल ने 31 रन, नीधिश ने 27 रन और अजय ने 17 रनों का योगदान किया।
स्टूडेंट इलेवन ब्लू की तरफ मोहित ने सर्वाधिक 4 विकेट, वरुण राज और कनिष्क हर्षवर्धन ने 2-2 विकेट, सुमित ने 1 विकेट लिया।185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन ब्लू ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। तेज प्रताप ने शानदार नाबाद 83 रनों का योगदान किया। वरुण राज ने 30 रन, शुभम ने 31 रन, जितेंद्र ने 22 रनों का योगदान किया। हाई क्रिकेट क्लब की तरफ से मुकेश ने सर्वाधिक 3 विकेट, विवेक तथा संस्कार ने 1-1 विकेट लिया।
आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के लक्ष्य मंथन एवं जिला पैनल के अभिषेक रंजन थे। स्कोरिंग समीर ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे, सचिव एवं सीनियर खिलाड़ी धीरज कुमार ,आकाश कुमार ,सागर तिवारी, राजीव रंजन उपस्थित थे।
कल का मैच जैन कॉलेज में जूनियर डिवीजन में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम वाई एम सी सी के बीच एवं महाराजा कॉलेज में सीनियर डिवीजन में जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब बनाम आरा किकेट अकॅडमी बी के बीच प्रातः 9:00 शुरू होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।