42 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

फुटबॉल : elite youth league के लिए पीएसएफए की टीम तैयार

बेतिया। ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित हीरो अंडर-17 यूथ लीग 2022 23 में भाग लेने के लिए PSFA द्वारा गठित टीम के खिलाड़ियों में ट्रैक सूट, tshirt, training tshirt का वितरण किया गया।

टीम के गठन की कवायद एक माह पूर्व से चल रही थी जिसके तहत बेतिया, पटना, बंगलोर एवं कोलकाता में ट्रायल ले कर 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाडियों का कैंप नगर के चाणक्य बीएड डिग्री कॉलेज में 20 दिनों के लिए श्री प्रतीक एडविन के मार्गदर्शन में लगा। जिसमें बच्चो को बेहतर सुविधा मिले इसकी पूरी व्यवस्था समाजसेवी अनिल झा एवं कुलदीप अरोड़ा द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि जिले में खेल के उत्थान के लिए पश्चिम चंपारण फुटबॉल क्लब का गठन एवं संचालन अनिल झा, राजीउल्लाह खान, डॉ के जमा द्वारा वर्ष 2014 से किया जा रहा है। इस क्लब के पांच खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए। टीम में हरणाटाड, संत जेवियर, संत माइकल एकेडमी, के आर विद्यालय, कोलकाता एवं बंगलोर के खिलाडी चयनित है। टीम भिलाई छत्तीसगढ़ में अपना पहला मैच 29 दिसंबर को चेनाइयन एफ सी। 31 को मुथूट फुटबॉल अकादमी, 2 जनवरी को डायमंड रॉक FC chattisgarh एवं चार जनवरी को RKM FC केरला से खेलेगी। मौके पर टीम के कोच सुभोगतो रॉय, असिस्टेंट कोच अविनाश कुमार, टीम मैनेजर पंकज सोमवंशी ने सफलता की शुभकामनाएं दी है।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights