34 C
Patna
Friday, October 18, 2024

भागलपुर में राज्यस्तरीय Subroto Cup Under-15 Boys Football का आगाज

भागलपुर, 20 जुलाई। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज खेल प्राधिकरण, पटना के बैनर तले जिला प्रशासन भागलपुर के तत्वावधान में भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल ने गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार किया। इस अवसर पर सचिव जिला फुटबॉल संघ मो0 फारुख आजम, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ अजय राय, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ मो0 नसर आलम, सचिव जिला वेट लिफ्टिंग संघ नीरज कुमार , उपाध्यक्ष जिला वॉलीबॉल संघ श्री निखिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे माउंट कार्मल एवं भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा बैंड पर मार्च पास्ट एवं अतिथि गण का स्वागत किया गया। किलकारी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

दरभंगा ने लखीसराय को 3-0 से हराया

इस मैच में पहला गोल अलीन अल्बट ने तीसरे मिनट में किया। सात मिनट बाद यानी 10वें मिनट में अलीन अल्बट ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दागा। तीसरा गोल जर्सी No 9 नबाबुल हक ने 44वें मिनट पर किया इस मैच के मुख्य रेफरी सुरेश कुमार राय थे। सहायक रेफरी के रूप में सुनील चंद्रवंशी व प्रिंस कुमार थे जबकि चौथे रेफरी राकेश कुमार थे।

पश्चिम चंपारण ने जहानाबाद को 2-0 से हराया

इस मैच में पश्चिमी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खेल के 18वें मिनट में अर्जुन कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 34वें मिनट में साजिद आलम ने अपना पहला और टीम के लिए दूसरा गोल किया। मैच के मुख्य रेफरी में बृजेश कुमार थे जबकि सहायक रेफरी इरशाद मलिक और कैलाश पंडित थे जबकि चौथे रेफरी सिद्धेश कुमार सिद्धार्थ थे।

सारण ने कैमूर को हराया

साहिल द्वारा खेल के 13वें मिनट में किये गोल की मदद से सारण ने कैमूर को 1-0 से हराया। कैमूर के खिलाड़ियों ने बराबरी करने का पूरा प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाये और अंतत: मैच सारण ने जीत लिया। मैच के मुख्य रेफरी अल्लामुद्दीन थे जबकि सहायक मोहम्मद के और कैलाश पंडित थे। चौथे रेफरी प्रिंस कुमार थे।

कटिहार बनाम जमुई मैच 1-1 से ड्रॉ

कटिहार और जमुई ने अंक बांटे। खेल के 11वें मिनट कटिहार के सोनू सोरेन ने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ में यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में जमुई के शशि हांसदा ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। शशि हांसदा ने खेल के 46वें मिनट में गोल किया।

भागलपुर को मिला वाकओवर

अरवल टीम के नहीं आने से भागलपुर को वाकओवर मिल गया। इधर पश्चिमी चंपारण के मैदान पर नहीं टर्न अप होने से पूर्णिया को वाकओवर मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights