रांची, 20 जुलाई। शारीरिक शिक्षकों के कार्यो की जितनी सराहना की जाए, कम है। शिक्षकों को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई। लगभग पांच हज़ार विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तर पर भाग लिया और आज इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता तक का सफर तय किया है। पदाधिकारी और शिक्षक इसपर फोकस करे कि अधिक से अधिक बच्चो को कैसे खेलो में मौक़ा मिले। विद्यालय स्तर पर जो भी खेल सामग्री या खेल मैदान की आवश्यकता है, हम उसे उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। उक्त बातें झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने 63वीं राज्यस्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 के शुभारंभ समारोह में कही।
श्री आदित्य रंजन ने कहा कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में मिनी स्पोर्ट्स कैंपस का निर्माण हो रहा है, जिसमे खेलो झारखंड की लघु प्रतियोगिताएं वर्ष 2025 से आयोजित की जाएंगी। उन प्रतियोगिताओ में शामिल होने वाले बच्चो को आवासन की बेहतरीन सुविधा भी मिलेगी।
श्री आदित्य रंजन ने कहा कि खेल को भी लोग गंभीरतापूर्वक ले रहे है, और इसे एक करियर विकल्प के रूप में देखते है। यह सुखद है। उन्होंने मौजूद प्रतिभागियों, खेल शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को खेलो में डोपिंग को रोकने पर जोर देने की सलाह दी, श्री आदित्य रंजन ने कहा कि बच्चे खेले, मगर नशे का शिकार ना बने।



उन्होंने कहा कि खेलो का आयोजन इतना शानदार हो, की अगले वर्ष झारखंड को चार नहीं, उससे अधिक SGFI खेलो की मेजबानी का मौक़ा मिले। खेल में शामिल होने के लिए आने वाले बच्चो को इतना आनंद आये कि वे जब वे अपने विद्यालयों में जाए, तो अन्य बच्चो को भी खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। प्री-सुब्रतो कप टूर्नामेंट संपन्न होने के बाद विजेता बच्चो को 21 दिनों का जो विशेष प्रशिक्षण मिलेगा, उस प्रशिक्षण कार्यक्रम का वे स्वयं अनुश्रवण करेंगे।
63वें राज्यस्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन उपस्थित रहे। इस समारोह के आयोजन में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, सुब्रतो मुख़र्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के राज्य पर्यवेक्षक श्री शेखर कुमार शर्मा समेत खेल कोषांग के सभी सदस्य और प्रतिभागी, शारीरिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक शामिल हुए।
आज हुए मुक़ाबले का परिणाम
उत्तरी छोटानागपुर बनाम दक्षिणी छोटानागपुर के बीच हुए अंडर 17 बालिका वर्ग मुक़ाबले में दक्षिणी छोटानागपुर ने दो गोल कर 2-1 से जीत दर्ज की
उत्तरी छोटानागपुर बनाम संथाल के बीच हुए अंडर 15 बालक वर्ग फुटबॉल मुक़ाबले में संथाल की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की
संथाल बनाम कोल्हान के बीच हुए अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल मुक़ाबले में संथाल ने 10-1 से कोल्हान को परास्त कर जीत दर्ज की
पलामू बनाम कोल्हान के बीच हुए अंडर 15 बालक वर्ग मुक़ाबले में कोल्हान ने 2-1 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।