30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

भागलपुर में राज्य स्तरीय SGFI अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

भागलपुर,20 सितंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के सहयोग से यहां आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार यानी 20 सितंबर, 2024 से आरंभ हुआ।

उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य थे मौजूद

इस मौके पर उपस्थित राज्य के श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह , क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल, विधायक पवन यादव और जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

बिहार में अब खेल जन आंदोलन

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने खिलाड़ियों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अब खेल एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। राज्य सरकार की ओर से ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत खिलाड़ियों को अब सरकारी नौकरी दी जा रही है। इस योजना के प्रति खिलाड़ियों का रुझान काफी बढ़ा है।

प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और राज्य सरकार उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को पूरी मदद कर रही है और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं।

डीएम ने किया अतिथियों का स्वागत

विधायक पवन यादव ने कहा कि भागलपुर की धरती पर खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आज सरकारी सहायता के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। इसके पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भागलपुर के मेजबानी में हो रहे इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने के लिए मिलेगा और वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाबत राष्ट्रीय टीम में भी शामिल होंगे।

यह रहा मैचों का परिणाम

इधर प्रथम सत्र में खेले गए एक मैच पश्चिमी चंपारण बनाम गया के बीच खेला गया। जिसमें पश्चिमी चंपारण ने गया को 7-0 से हराया। पश्चिमी चंपारण की ओर से जर्सी नंबर 7 वाजिद आलम ने 4 गोल किये, एक गोल जर्सी नंबर 8 मनजीत उराव ने किया, एक गोल जर्सी नंबर 10 विजय यादव ने किया तथा एक गोल जर्सी नंबर 5 सूरज कुमार ने किया। जबकि बिहार एकलव्य बनाम खगड़िया के बीच खेले गए दूसरे मैच में बिहार एकलव्य ने खगड़िया को 2-0 गोल से हराया। बिहार एकलव्य की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 6 औरंगज़ेब ने किया और दूसरा गोल जर्सी नंबर 14 राजकिशोर ने किया। सारण और जमुई के बीच मैच गोल बिना बराबरी पर छूटा।

आगामी 26 सितंबर तक इस प्रतियोगिता में लीग के मैच संचालित किए जाएंगे। जबकि आगामी 27 सितंबर से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे,जो नॉकआउट होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights