पटना, 20 सितंबर। अभय शाह के नेतृत्व में हॉकी बिहार सब जूनियर पुरुष टीम 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए शुक्रवार यानी 20 सितंबर को चंडीगढ़ रवाना हुई।
बिहार की सब जूनियर पुरुष टीम के 20 सदस्य टीम 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए आज रवाना हुई। हॉकी बिहार के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। विदा करने से पहले सभी खिलाड़ियों को मन से खेलने और अनुशासन में रहने की हिदायत और शुभकामनाएँ दी।
पुरुष टीम :- गोलकीपर- विवेक विश्वकर्मा, आशीर्वाद आनंद , डिफ़ेंडर – ओबैदुर रहमान, मोहम्मद आतिफ़ अली, सूरज कुमार, अभय शाह (कैप्टन), मिडफ़ील्डर- शिवम कुमार, रवीश कुमार, सत्यम कुमार पांडेय, अमीरचंद कुमार, अमृतांशु पांडेय, शोभित राज तिवारी , फॉरवर्ड- निखिल नवीन कुमार, अंकित कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार पांडेय, ओम नारायण कुमार, आशीष रंजन। कोच – नीतीश कुमार, मैनेजर- शिवेष कुमार ।