पटना। बिहार में खेल को बढ़ावा देने वाले सूयश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को शुभकामना दी है। सूयश कुमार ने कहा कि भारतीय एथलीटों ने मुश्किल समय में कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का ही हिस्सा हैं, तो क्यों न हम जीतें और दूसरों को हारने दें। जब भारतीय एथलीट पदक जीतेंगे, तिरंगा ऊपर जाएगा, राष्ट्रीय धुन बजेगी तो देशवासियों के लिए सबसे बड़ा पल होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पूरे दल को शुभकामना है वे ज्यादा से ज्यादा पदक जीत कर स्वदेश लौंटे।
उन्होंने कहा कि यह जरूर है कि भारतीय दल में बिहार का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है पर आने वाले दिनों में यह भी सपना पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के खेल जगत के लिए मुझसे जो संभव होगा वह मैं करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि इस बार हमें पूरे भारतीय दल से पदक की उम्मीद है पर नीरज चोपड़ा, मैरी कॉम, दीपिका कुमारी और पीवी सिंधू से शत प्रतिशत पदक की उम्मीद है और ये मेडल हमें अवश्य दिलायेंगे।