मोतिहारी, 5 सितंबर। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को फुटबॉल एवं क्रिकेट खिलाड़ियों ने मिलकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान विचारक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक गण और सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स क्लब एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जयसवाल, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवि राज, प्रो. जगदीश विद्रोही, जमील अख्तर, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, सुबोध कुमार, कुंदन कुमार आर्य, सोनल कुमार, मधुरेंद्र सिंह, मो. रेहान, विकाश थापा, सुमंत गौतम, फुटबॉल प्रभारी रवि कुमार और क्रिकेट कप्तान विवेक कुमार ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर सचिव प्रभाकर जयसवाल ने घोषणा की कि जिस तरह 26 जनवरी और 15 अगस्त को स्पोर्ट्स क्लब में कार्यक्रम आयोजित होता है, उसी तरह अब हर साल शिक्षक दिवस भी मनाया जाएगा।
