पटना, 18 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में 18 जनवरी यानी शनिवार को खेले गए मैच में स्पोर्टिंग एफसी ने रैनबो एफसी को 3-0 से हराया। टाउन क्लब,पटना और दूजरा एफसी के बीच खेला गया मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

पहला मैच टाउन क्लब, पटना और दूजरा एफसी के बीच खेला गया जो 1-1 ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहले हाफ में मुकाबला 0-0 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में साहिल कुमार ने 44वें मिनट में गोल दाग कर दूजरा एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद टाउन क्लब, पटना के रितिक कुमार ने 53वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। रितिक कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोहर राय ने प्रदान किया। मैच रेफरी मोहन कुमार, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार और शुभम कुमार शर्मा थे।

दूसरे मैच में स्पोर्टिंग एफसी ने रैनबो एफसी को 3-0 से हराया। खेल के 21वें मिनट में मोहम्मद सकलैन ने गोल कर स्पोर्टिंग एफसी को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 40वें मिनट में मोहन किश्कू और 47वें मिनट में देवेंद्र किश्कू ने गोल कर स्पोर्टिंग एफसी को 3-0 से जीत दिला दी। विजेता टीम के ताल्हा साजिद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राकेश कुशवाहा ने प्रदान किया। रैनबो के अविनाश को पीला कार्ड दिखाया गया।
19 जनवरी के मैच
न्यू यारपुर एफसी बनाम स्टडी एंड स्पोट्र्स
लोयोला एसएफसी बनाम पीवाईएफसी