हाजीपुर, 18 जनवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिहार क्रिकेट एकेडमी बिदुपुर के मैदान में खेली जा रही जय निषाद मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार यानी 18 जनवरी को खेले गए मैच में बिदुपुर क्रिकेट क्लब ने डीनएस क्लब को 6 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर डीनएस क्लब ने बैटिंग का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज प्रिंस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज परशुराम भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 6 रन बना कर आउट हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंकित ने 22, विवेक राज ने 11, ऋषभ ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए पूरी टीम 29 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बिदुपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से आस्तिक ने तीन, रितिक ने तीन, रिशु ने दो जबकि यशवर्धन ने 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिदुपुर क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रगति ( 8 रन) और रितिक (44 रन) ने तेज शुरुआती दी। मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष्मान ने 17 और रिशु ने नाबाद 4 रन की बदौलत 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। डीनएस क्लब से नीतीश ने एक, बादल ने दो और ऋषभ ने एक विकेट लिए। बिदुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से ऋतिक को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। आज के मैच का अंपायर ऋतिक कुमार और रंजीत कुमार थे।
