मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्वी चंपारण अंडर-16 फुटबॉल लीग में गुरुवार को स्पोट्र्स क्लब मोतिहरी, ब्रावो एथलेटिक क्लब और रॉयल किंग्स अगरवा ने जीत हासिल की।
पहले मैच में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने चकिया एकेडमी चकिया को 2-1 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले स्पोर्ट्स क्लब ने दो गोल किए। पहला गोल स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 11 फिरोज ने तीसरे मिनट पर किया है। दूसरा गोल स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 9 महताब ने बारहवें मिनट पर किया।
मध्यांतर के बाद खेल के 65वें मिनट पर चकिया एकेडमी की जर्सी नंबर 6 देवा कुमार ने गोल कर स्कोर 2-1 किया जो अब तक कायम रहा।
दूसरे मैच में ब्रावो एथलेटिक क्लब ने स्टूडेंट क्लब मेहसी को 2-1 से पराजित किया। खेल के 14वें मिनट पर एथलेटिक क्लब के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 मुस्तफा ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 22वें मिनट पर स्टूडेंट क्लब मेंहसी के जर्सी नंबर 8 नाहिद आलम ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। खेल के 28वे मिनट पर एथलेटिक्स क्लब के जर्सी नंबर 11मुस्तफा ने गोल कर स्कोर 2-1 अपनी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा।
तीसरे मैच में रॉयल किंग्स अगरवा, मोतिहारी ने निर्मल जख्मी कोटवा को 1-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद खेल के 58वें मिनट पर जर्सी नंबर 5 बाशीद अली ने गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। निर्मल जख्मी के खिलाड़ियों ने बहुत कोशिश की गोल करने की मगर रॉयल किंग्स के गोलकीपर मोहम्मद शहादत ने निर्मल जख्मी के सभी प्रयासों को विफल कर दिया।
मोहम्मद शहादत रॉयल किंग्स के गोलकीपर को उनके बेहतर प्रदर्शन पर संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने 500 रुपए नकद पुरस्कार दिया। खेल के 20वें मिनट पर निर्मल जख्मी के अताउर रहमान को गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।