Wednesday, January 14, 2026
Home बिहारक्रिकेट सेसक्विसेंटेनियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपीसीए एसडीवी ने जीत के साथ आगाज

सेसक्विसेंटेनियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपीसीए एसडीवी ने जीत के साथ आगाज

एसपीसीए हार्डिंग पार्क की टीम हारी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 10 दिसंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर मनाए जा रहे एकता पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित सरदार पटेल सेसक्विसेंटेनियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 दिसंबर यानी बुधवार को गरिमामय समारोह के साथ किया गया।

उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं फुलवारी विधानसभा के विधायक श्याम रजक तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं जदयू मुख्यालय प्रभारी रविन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और संदेशवाहक कबूतर उड़ाकर किया।

इसके बाद दोनों विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और खेल भावना को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद दिया।

अतिथियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को याद किया

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सरदार पटेल के अदम्य साहस, कुशल नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र को एकसूत्र में बांधने वाले उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पटेल जयंती वर्ष पर टीम गेम्स का आयोजन युवाओं में एकता और खेल भावना को बढ़ाने का सराहनीय कदम है। साथ ही सरकार द्वारा खेलकूद के विकास हेतु तैयार की जा रही योजनाओं और आधारभूत संरचनाओं की भी जानकारी दी। दोनों नेताओं ने आश्वस्त किया कि होनहार खिलाड़ियों के लिए ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन आगे भी जारी रहेगा और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

समारोह में अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर लाल बहादुर राजकीय उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, जदयू नेता अंजनी कुमार सिंह, ओम सिंह, प्रिय रंजन पटेल, विशण कुमार बिट्टू समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल और अभिषेक पटेल ने किया।

उद्घाटन मैच: एसपीसीए एसडीवी ने 103 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

अंडर-12 वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में एसपीसीए एसडीवी ने एसपीसीए हार्डिंग पार्क को 103 रन के विशाल अंतर से हराते हुए टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। विजेता टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अमन राज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

एसपीसीए एसडीवी की पारी

समयाभाव के कारण मैच 20 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपीसीए एसडीवी ने 6 विकेट पर 162 रन बनाए। अमन राज ने 49, शिवा ने 30, दिवाकर ने 24 रन और हिमांशु ने 24 रन बनाये। हार्डिंग पार्क की ओर से अंशु और शिवम ने 2-2 विकेट लिए।

हार्डिंग पार्क की कमजोर बल्लेबाजी

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्डिंग पार्क की टीम एसपीसीए एसडीवी के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह संघर्ष करती दिखी। नन्हे गेंदबाज अर्णव और आदित्य कुमार सिंह की जोड़ी ने मात्र 5 रन खर्च कर क्रमशः 3-3 विकेट झटके। अन्य गेंदबाजों ने भी 1-1 विकेट लेकर हार्डिंग पार्क को 13.2 ओवर में 59 रन पर समेट दिया।

परिणाम: एसपीसीए एसडीवी ने मैच 103 रन से जीता।

आगामी मुकाबले

12 दिसंबर (शुक्रवार), प्रातः 9:30 बजे
एसपीसीए जूनियर रेड बनाम लक्ष्य क्रिकेट अकादमी इलेवन

13 दिसंबर (शनिवार), प्रातः 9:30 बजे
एसपीसीए जूनियर ब्लू बनाम करुणा क्रिकेट अकादमी इलेवन

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights