नई दिल्ली, 28 मई। भारत की अंडर-19 लड़कियों की टीम और अंडर-15 लड़कों की टीम ने श्रीलंका की टीम को हराते हुए दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अपने खिताब का बचाव किया।
भारतीय टेबुल टेनिस महासंघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। अंडर-19 लड़कियों की टीम ने मेजबान श्रीलंका को 3-0 से हराकर दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम को 3-0 से हराया था।
श्रीलंका के कैंडी में कल रात खेले गये मुकाबले में भारत की सयाली वानी ने श्रीलंका की बिमांडी बंडारा को 1-6, 12-10, 11-8 से, पृिथा वर्तिकार ने तमादी कविंड्या को 7-11, 11-3, 11-7, 6-11, 11-8 से और तनीषा कोटेचा ने दिव्या धरणी को 11-8, 11-7, 11-7 से हराकर खिताब जीता।
वहीं अंडर-15 वर्ग के फाइनल में भी भारत की दिव्यांशी बोमिक ने श्रीलंका की योशिनी जयवर्धने को 11-8, 11-7, 11-9 से हराया, इसके बाद सिंड्रेला दास ने शान्या मुथुली को 11-9, 11-9, 11-4 से हराया।
अंडर-15 लड़कों के फाइनल में भारत के सार्थक आर्य ने अपने दोनों एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की। उन्होंने सबसे पहले नविरू नेथसिथा को 11-4, 11-5, 11-5 से हराया और इसके बाद सोहम मुखर्जी ने अकियान बोजिथ को 11-6, 11-6, 11-5 से हराकर 2-0 की बढ़त बनाई। हालाँकि, साहिल रावत अगस्त्य आनंदिता से 7-11, 11-3, 11-6, 9-11, 10-12 से हार गए। इसके बाद सार्थक ने चौथे मुकाबले में अकियान बोजिथ को 11-3, 11-8, 11-8 से हराकर अपनी टीम को जीत दिला दी।