केर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), 19 अगस्त (एपी)। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 98 रन से मात दी। महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मेजबान टीम की पारी को 198 रन पर समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए।
एडेन माक्ररम – 82 रन
कप्तान तेम्बा बावुमा – 65 रन
मैथ्यू ब्रीज्के – 57 रन
इनकी पारी की बदौलत टीम ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी ढही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत आक्रामक रही। ट्रेविस हेड (27) ने तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर के एक ही ओवर में पांच चौके जड़ते हुए पहले सात ओवरों में स्कोर को 60 तक पहुंचाया। कप्तान मिचेल मार्श ने संघर्ष करते हुए 96 गेंदों पर 88 रन बनाए, जबकि बेन ड्वारशुइस ने 33 रन जोड़े।
लेकिन इसके बाद अफ्रीकी स्पिन का जादू चला। ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिए और स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन से अचानक छह विकेट पर 89 रन हो गया।
महाराज का स्पेल
महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कारी को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस और आरोन हार्डी को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
मैच का महत्व
यह मुकाबला विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच पहला वनडे था। मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में उनका मैच बारिश की वजह से धुल गया था।