रांची। शहर के नामकुम स्थित आर के बाउल्स ग्रीन 6ठी सानदा एवम ताइची वुशू प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई।
इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड वुशु एसोसिएशन एवं रांची जिला वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कोरोना के कठिन समय मे पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में कोविड के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आचार्य कुलम के स्वामी दिव्य देव थे। उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को स्वस्थ एवम अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पदक नही जीत पाने वाले खिलाड़ियों को आज से ही पदक जीतने की तैयारियों में लगने के लिए प्रेरित किया।
आज हुई इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
पुरुष वर्ग
48 किलोग्राम
निशांत तिर्की -प्रथम
कृष्णा गंझू -द्वितीय
कृष्णा उरांव – तृतीय
52 किलोग्राम
प्रशांत गोराई -प्रथम
जेठू गंझू-द्वितीय
दुर्गा उरांव- तृतीय
मोहम्मद फ़िरोज़ अंसारी-तृतीय
56 किलोग्राम
मोहम्मद शारिक अनवर -प्रथम
आशीष कुमार-द्वितीय
फैज अफरीदी- तृतीय
राजु कर्मकार-तृतीय
60 किलोग्राम
शशिकांत महतो -प्रथम
राहुल मिंज-द्वितीय
गजिलाल मार्डी- तृतीय
चरण हेम्ब्रम-तृतीय
महिला वर्ग
45 किलोग्राम
अनुराधा गुप्ता -प्रथम
मेनका कुजूर-द्वितीय
ईशा कुमारी- तृतीय
48 किलोग्राम
प्रीति मिंज-प्रथम
अनमोल कुमारी-द्वितीय
सीता टुडू- तृतीय
60 किलोग्राम
प्रिया कुमारी-प्रथम
फूल कुमारी-द्वितीय
इशिका भारद्वाज- तृतीय
इसके अलावे ताइची प्रतियोगिता में अविनाश गंझू,मीनू मुंडा,रोशनी उरांव,साजिद अंसारी विजेता रहे।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित स्वामी दिव्य देव के साथ साथ झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे,दीपक गोप,रत्नेश कुमार,गोकुलानंद मिश्रा,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,अमरजीत कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये।