बिहारशरीफ, 9 जून। प्लेयर ऑफ द मैच मोहित कुमार (110 रन, 93 गेंद, 14 चौका व 2 छक्का) के शानदार शतक और शिवम कुमार (3 विकेट) व अंकित कुमार (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर नालंदा ने श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट मगध जोन में शेखपुरा पर 115 रन की शानदार जीत दर्ज की।
स्थानीय नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस नालंदा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 10 विकेट पर 250 रन बनाये। मोहित कुमार के अलावा नालंदा की ओर से लक्ष्य प्रकाश ने 67 गेंद में 7 चौका की मदद से 44, राजीव कुमार ने 12, नीरज कुमार यादव ने 21 और हिमांशु कुमार ने नाबाद 18 रन बनाये। अंतिरिक्त से 22 रन बने।
शेखपुरा की ओर से आशीष कुमार ने 4, अंगद आनंद ने 3, सत्यांश शर्मा और सौरभ कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में शेखपुरा की टीम 36.3 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। शेखपुरा की ओर से शिवम ने 23, सचिन रंजीत कुमार ने 37, आयुष राज ने 20,गौरव कुमार ने 16, अंकित राज ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने।
नालंदा की ओर से विनित कुमार ने 2, प्रिंस कुमार यदुवंशी व रॉबिन सिंह ने 1-1,शिवम व अंकित ने 3-3 विकेट चटकाये।
इस मोके पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश पिन्नु, गोपाल सिंह, हैदर अली, परवेज़ मुस्तफा, प्रोफेसर संजय कुमार, ए एस गौरव, दिव्यांश इत्यादि उपस्थित रहे।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 40 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट लक्ष्य प्रकाश 44, मोहित कुमार 110, राजीव कुमार 12, नीरज कुमार यादव 21, हिमांशु कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 22, आशीष कुमार 4/66, सत्यांश शर्मा 1/36, अंगद आनंद 3/44, सन्नी कुमार 1/19, सौरभ कुमार 1/47
शेखपुरा : 36.3 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट शिवम कुमार 23, सचिन रंजीत कुमार 37,आयुष राज 20, गौरव कुमार 16, अंकित राज 19, अतिरिक्त 12,विनित कुमार 2/32,प्रिंस कुमार यदुवंशी 1/10, शिवम कुमार 3/15, रॉबिन सिंह 1/14,अंकित कुमार 3/20