जमुई, 10 जून। जमुई की टीम बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए अंगिका जोन की चैंपियन बन गई। जोन के अंतिम लीग मुकाबले में जमुई ने लखीसराय को 84 रन से पराजित किया।
इस जोन में 12 अंक के साथ जमुई चैंपियन बनी। 9 अंक के साथ बांका दूसरे स्थान पर मुंगेर 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। भागलपुर को मात्र 3 अंक मिले और वह चौथे स्थान पर जबकि लखीसराय की टीम बिना कोई अंक के पांचवें स्थान पर रही।
इसे भी पढ़ें : Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket में बेगूसराय ने खगड़िया को हराया
श्रीकृष्ण स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जमुई ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए दीपांशु के 81 रन की मदद से 37.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 272 रन बनाये। दीपांशु के अलावा निशु ने 36, सुमित ने 34, आशीष गुप्ता ने नाबाद 38 रन बनाये।
लखीसराय की ओर से भास्कर आनंद ने 4, करण यादव ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में लखीसराय की टीम 33.1 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। लखीसराय की ओर से निलेश कुमार ने 50, रिषभ सिंह राणा ने 33, राहुल कुमार ने 37 रन बनाये।
जमुई की ओर से सुमित और सचिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़ें : BCA Girl’s U-15 One Day Trophy में टीम डी ने टीम बी को दी मात
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 37.3 ओवर में 272 रन पर ऑल आउट दीपांशु 81, निशु 36, सुमित 34, रितिव राज कुमार 12, आशीष गुप्ता नाबाद 38, सन्नी कुमार 12, अतिरिक्त 45,कृष कुमार कश्यप 1/17,रिषभ सिंह राणा 1/31, भास्कर आनंद 4/52, करण यादव 3/43
इसे भी पढ़ें : BCA Girl’s U-15 One Day Trophy में प्रतिभा व अक्षरा का हरफनमौला प्रदर्शन
लखीसराय : 33.1 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट अक्षय अनुपम 21, निलेश कुमार 50, रिषभ सिंह राणा 33, राहुल कुमार 37, अतिरिक्त 22, आयुष कुणाल राज 1/10, सुमित कुमार 3/17, विकास कुमार 1/48, सचिन कुमार 3/45, लक्ष्य 1/20