पटना, 13 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बिक्रम के याशवन स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर बीसीए एच और बीसीए जी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया। इस मैच में पारी की बढ़त के अनुसार बीसीए जी को बढ़त मिली।
इस मैच में बीसीए जी की ओर से श्लोक कुमार ने नाबाद 91 रन की पारी खेली। आर्यन राज ने 83 और शशांक उपाध्याय ने 57 रन बनाये।
बीसीए एच की ओर से अंकुश राज ने 79 रन की पारी खेली थी।
गेंदबाजी में बीसीए जी की ओर से सत्यम कुमार ने 5 विकेट चटकाये। बीसीए एच की ओर से वासुदेव ने 3, राहुल रोमाल्ड और प्रशांत श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट चटकाये।
बीसीए जी की टीम पहले दिन के 5 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी में 75 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन बनाये। आर्यन राज ने 143 गेंद में 8 चौका की मदद से 83, शशांक उपाध्याय ने 47 गेंद में 57 रन बनाये। श्लोक कुमार ने 82 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। सत्यम कुमार ने 17 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने।
संक्षिप्त स्कोर
बीसीए एच : 70.3 ओवर में 272 रन पर ऑल आउट, सोनू कुमार 10, अंकुश राज 79, कुमार सौरभ 16, प्रीतम राज 35,प्रशांत यादव 16, गुलशन कुमार 14,राहुल रोमाल्ड 12, प्रशांत श्रीवास्तव नाबाद 37, मोहम्मद याकूब 11,गुलशन कुमार 17, अतिरिक्त 17, राघवेंद्र प्रताप सिंह 1/25, सत्यम कुमार 5/54, मोहित कुमार 1/46, आदित्य कुमार 2/45, श्लोक कुमार 1/11
बीसीए जी : 75 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन, आर्यन राज 83, सरमन निगरोध 10, शशांक उपाध्याय 57, राघवेंद्र प्रताप सिंह 23, श्लोक कुमार नाबाद 91, सत्यम कुमार 17, अतिरिक्त 11, वासुदेव प्रसाद सिंह 3/57, राहुल रोमाल्ड 2/39, प्रशांत श्रीवास्तव 2/54, अनूप कुमार 1/81